विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2013

अमेरिकी हमलों से बचाव के लिए पहले ही परमाणु हमला कर सकता है उत्तर कोरिया

अमेरिकी हमलों से बचाव के लिए पहले ही परमाणु हमला कर सकता है उत्तर कोरिया
सोल: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को इरादा जाहिर किया कि वह अमेरिकी हमलों से बचने के लिए पहले ही उसके खिलाफ परमाणु हमलाकर सकता है। उत्तर कोरिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब संयुक्त राष्ट्र के राजनयिक इस मुद्दे पर मतदान करने वाले हैं कि हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण के लिए उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जाएं या नहीं।

प्योंगयांग के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया, ‘‘अपने मुख्यालय पर हमला करने वाले आक्रमणकारियों के हमलों से बचने के लिए पहले ही परमाणु हमले शुरू करने का अधिकार इस्तेमाल करेगा क्योंकि वॉशिंगटन उत्तर कोरिया के खिलाफ परमाणु युद्ध शुरू करने पर जोर डाल रहा है।’’

उत्तर कोरिया परमाणु बमों और हमलों से बचने के लिए हमले करने की धमकियां तो देता है लेकिन समझा जाता है कि उसने इतना छोटा आयुध (वॉरहेड) बनाने में अभी विशेषज्ञता हासिल नहीं की है जिसे अमेरिका को अपने दायरे में लाने वाली मिसाइल में फिट किया जा सके।

हालिया दिनों में उत्तर कोरिया नियमित तौर पर ऐसे भड़काउ बयान देता रहा है। वह संभावित प्रतिबंधों और आगामी दिनों में होने जा रहे अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेना के संयुक्त अ5यास से गुस्से में है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर लगाम लगाने के मकसद से उस पर चौथे दौर के प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है।

सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विटेली ने कहा कि परिषद में आज सुबह प्रतिबंध प्रस्तावों के मसौदे पर मतदान होगा।

प्रस्ताव का मसौदा अमेरिका और उत्तर कोरिया के सबसे करीबी सहयोगी चीन की ओर से तैयार किया गया है। परिषद के रुख से ऐसा लग रहा है कि प्रस्ताव के मसौदे को सभी 15 सदस्यों का समर्थन हासिल हो जाएगा।

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान उत्तर कोरिया की आधिकारिक सेंट्रल न्यूज एजेंसी द्वारा जारी किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, परमाणु हमाल, सोल, अमेरिका, North Korea, Nuclear Attack, Seoul, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com