विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2011

नूर इनायत के स्मारक के लिए राशि जुटाएगी 'धोबी घाट'

लंदन: फिल्म धोबी घाट की स्क्रीनिंग से मिलने वाली राशि द्वितीय विश्व युद्ध में अपने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करने वाली भारतीय मूल की नूर इनायत खान के लंदन स्मारक को दान की जाएगी। धोबी घाट जाने-माने अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव की निर्माता के तौर पर पहली फिल्म है। किरण ने घोषणा की है कि यहां फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान मिलने वाली राशि को स्मारक के लिए दान किया जाएगा। इस स्क्रीनिंग में ब्रिटेन के उच्च और निम्न दोनों सदनों के सदस्यों के उपस्थित होने की संभावना है। किरण ने एक बयान में कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म 'धोबी घाट' नूर इनायत खान की स्मृति में बनने वाले लंदन के गार्डन स्क्वायर के लिए धनराशि इकट्ठा करने वालों में से एक है। उसकी प्रेरणास्पद गाथा सदैव स्मरणीय रहेगी। मैं यह स्क्रीनिंग नूर और उसके अद्भुत शौर्य को समर्पित करतीं हूं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि आपको फिल्म पसंद आएगी। फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए धोबी घाट (मुंबई डायरी) 21 जनवरी को रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि नूर की स्मृति में बनने वाला लंदन का गार्डन स्क्वायर ब्रिटेन में किसी भारतीय महिला और किसी मुस्लिम महिला की स्मृति में बनने वाला पहला स्मारक होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com