विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2021

तंजानिया में जन्मे उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को साहित्य का नोबेल पुरस्कार

तंजानिया में जन्मे उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह (Abdulrazak Gurnah)को साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया है. स्‍वीडिश एकेडमी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया.

तंजानिया में जन्मे उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को साहित्य का नोबेल पुरस्कार
स्‍टॉकहोम:

तंजानिया में जन्मे उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह (Abdulrazak Gurnah)को साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया है. स्‍वीडिश एकेडमी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. गुरनाह जांजीबार आइलैंड में पले बढ़े लेकिन वर्ष 1960 के अंत में शरणार्थी के तौर पर इंग्‍लैंड आ गए थे. पिछली बार इस पुरस्कार से कवयित्री लुइस ग्लुक को सम्मानित किया गया था. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (11.4 लाख डॉलर से अधिक राशि) दिये जाते हैं. गौरतलब है कि नोबेल समिति ने सोमवार को चिकित्सा के लिए, मंगलवार को भौतकी के लिए और बुधवार को लिए रसायन विज्ञान के लिए विजेताओं के नाम की घोषणा की थीं.
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com