
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फाइल फोटो
लंदन:
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और उनका परिवार किताब की बिक्री और व्याख्यानों से मिलने वाली राशि को पाकर करोड़पति बन गया है। पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान शासन के बीच अपने जीवन को मलाला ने एक किताब 'आई एम मलाला' में लिपिबद्ध किया है।
लड़कियों के लिए शिक्षा की वकालत करने पर तालिबान ने इस 18 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी की सिर में गोली मार दी थी। मलाला ने अपनी इस पूरी कहानी को 'संडे टाइम्स' की पत्रकार क्रिस्टिना लैंब के साथ मिलकर किताब का रूप दिया है।
मलाला की इस कहानी के अधिकारों की सुरक्षा के लिए गठित कंपनी के बैंक खाते में अगस्त 2015 में 22 लाख पाउंड थे और कर चुकाने से पहले उसका कुल लाभ 11 लाख पाउंड था।
'द टाइम्स' की खबर के मुताबिक, मलाला, उसके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई और उसकी मां तूर पेकई इस कंपनी 'सालारजई लिमिटेड' के संयुक्त शेयरधारक हैं। पूरा परिवार अब ब्रिटेन के बर्मिंघम में रहता है, जहां मलाला एजबैस्टन हाई स्कूल फॉर गर्ल्स में पढ़ाई करती है। मलाला को 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया और वह नोबेल पाने वाली सबसे कम उम्र की सख्शियत है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लड़कियों के लिए शिक्षा की वकालत करने पर तालिबान ने इस 18 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी की सिर में गोली मार दी थी। मलाला ने अपनी इस पूरी कहानी को 'संडे टाइम्स' की पत्रकार क्रिस्टिना लैंब के साथ मिलकर किताब का रूप दिया है।
मलाला की इस कहानी के अधिकारों की सुरक्षा के लिए गठित कंपनी के बैंक खाते में अगस्त 2015 में 22 लाख पाउंड थे और कर चुकाने से पहले उसका कुल लाभ 11 लाख पाउंड था।
'द टाइम्स' की खबर के मुताबिक, मलाला, उसके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई और उसकी मां तूर पेकई इस कंपनी 'सालारजई लिमिटेड' के संयुक्त शेयरधारक हैं। पूरा परिवार अब ब्रिटेन के बर्मिंघम में रहता है, जहां मलाला एजबैस्टन हाई स्कूल फॉर गर्ल्स में पढ़ाई करती है। मलाला को 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया और वह नोबेल पाने वाली सबसे कम उम्र की सख्शियत है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मलाला यूसुफजई, नोबल शांति पुरस्कार, आई एम मलाला, तालिबान, Malala Yousafzai, Noble Peace Prize, I Am Malala