स्टॉकहोम:
चिकित्सा के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा सोमवार को की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्वीडन के करोलिंस्का संस्थान में नोबेल समिति ने ब्रूस ए. ब्यूल्टर, जूल्स ए. हाफमैन और राल्फ स्टीनमैन को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई। ब्रूस एवं हाफमैन को प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता को सक्रिय करने वाली खोज के लिए एवं राल्फ को डेंड्राइटिक कोशिका के क्षेत्र में खोज करने के लिए सम्मानित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिकित्सा, नोबेल, पुरस्कार