विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

सभी मुद्दों को एजेंडे में रखे बिना भारत से कोई बातचीत नहीं होगी : सरताज अजीज

सभी मुद्दों को एजेंडे में रखे बिना भारत से कोई बातचीत नहीं होगी : सरताज अजीज
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के साथ तब तक बातचीत बहाल नहीं करेगा, जब तक सभी द्विपक्षीय मुद्दों को एजेंडे में शामिल नहीं कर लिया जाता।

राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहाकार सरताज अजीज ने कहा कि नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर तनाव के बावजूद रेंजर्स के महानिदेशक और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के बीच अगले सप्ताह बैठक निर्धारित है।

रेडियो पाकिस्तान की ख़बर के अनुसार, उन्होंने कहा कि जब तक सभी द्विपक्षीय मुद्दों को एजेंडे में नहीं रख लिया जाता, तब तक पाकिस्तान भारत के साथ वार्ता बहाल नहीं करेगा।

एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में अजीज ने कहा कि पिछले सप्ताह नयी दिल्ली में दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार स्तर की वार्ताएं 'भारत की ओर से पहले ही रख दी गई शर्तों' के कारण नहीं हो सकी थीं।

अजीज की टिप्पणियां सीमा पर और नियंत्रण रेखा पर बढ़े हुए तनाव के बीच आई हैं।

भारत द्वारा इस्लामाबाद को कश्मीरी अलगाववादियों के साथ बातचीत करने की अनुमति देने से इंकार किए जाने पर पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह एनएसए स्तर की वार्ताओं को अंतिम क्षण में रद्द कर दिया था।

भारत इस बात से भी पाकिस्तान से नाराज था कि उसने मुख्यत: आतंकवाद पर चर्चा के लिए आयोजित की जा रही एनएसए स्तर की वार्ताओं के एजेंडे में कश्मीर को भी शामिल कर लिया था।

बीती जुलाई में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच उफा में हुई बैठक के दौरान पहली एनएसए स्तर की वार्ताओं पर सहमति बनी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com