वेलिंग्टन:
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ने वाले सैनिकों के खर्चे के लिए देश में नए कर लगाने की बात का खंडन किया।
यद्यपि आईएस के खिलाफ लड़ाई में प्रतिमाह 4 करोड़ डॉलर का खर्च हो सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एबट ने कैनबरा में मंगलवार को नए कर लगाने की बात से इंकार करने के सवाल पर कहा, हां, मैं इससे इनकार करता हूं। उन्होंने कहा कि संभावित लागत बड़ी जरूर है, लेकिन प्रबंध हो सकता है।
एबट ने पहले कहा था कि मध्यपूर्व में सैन्य अधिकारी और उपकरण भेजने में हर छह महीने में 22 करोड़ डॉलर की लागत आएगी और सरकार ने बार बार आगाह भी किया है कि इराक में ऑस्ट्रेलिया का अभियान कई महीनों लंबा खिंच सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं