विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2013

कश्मीर नीति में 'रत्तीभर' भी बदलाव नहीं : अमेरिका

कश्मीर नीति में 'रत्तीभर' भी बदलाव नहीं : अमेरिका
वाशिंगटन:

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी हस्तक्षेप के पाकिस्तानी प्रयास को खारिज करते हुए ओबामा प्रशासन ने कहा कि कश्मीर को लेकर उसकी नीति में ‘रत्तीभर भी बदलाव’ नहीं आया है और वह इसे भारत एवं पाकिस्तान के बीच का मुद्दा मानता है।

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के एक समूह से कहा ‘कश्मीर पर हमारी नीति में रत्तीभर भी बदलाव नहीं हुआ है।’ अमेरिका की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपना अमेरिकी दौरा शुरू कर रहे हैं और इस दौरान वह राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे।

इससे पहले चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे शरीफ ने कश्मीर मुद्दे के हल के लिए अमेरिका के हस्तक्षेप की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक संबंध, भारत-अमेरिका संबंध, अमेरिकी कूटनीति, Indo-Pak Relations, Indo-Us Relations, US Diplomacy