विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 17, 2023

नित्यानंद के 'कैलासा' ने 'सिस्टर सिटी' स्कैम के जरिए से 30 अमेरिकी शहरों को ठगा : रिपोर्ट

नेवार्क और नकली "यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलास" के बीच सिस्टर-सिटी समझौते पर इस साल 12 जनवरी को हस्ताक्षर किए गए थे. हस्ताक्षर समारोह नेवार्क के सिटी हॉल में हुआ था. 

नित्यानंद के 'कैलासा' ने 'सिस्टर सिटी' स्कैम के जरिए से 30 अमेरिकी शहरों को ठगा : रिपोर्ट
(फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:

स्वघोषित धर्मगुरु और भगोड़े नित्यानंद के "यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा" ने 30 से अधिक अमेरिकी शहरों के साथ "सिस्टर सिटी" समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, एक मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गया है. ये बात अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के नेवार्क शहर के ये कहने कि उसने काल्पनिक देश के साथ "एक सिस्टर-सिटी" समझौता को रद्द कर दिया है के कई दिनों बाद सामने है.    

नेवार्क और नकली "यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलास" के बीच सिस्टर-सिटी समझौते पर इस साल 12 जनवरी को हस्ताक्षर किए गए थे. हस्ताक्षर समारोह नेवार्क के सिटी हॉल में हुआ था. 

नित्यानंद, जिनके दिमाग को झकझोरने वाले आध्यात्मिक उपदेश छद्म विज्ञान की आभा में लिपटे हुए हैं, ने सोशल मीडिया पर बहुत खलबली मचाई है. वे 2019 में "यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलास" नामक एक देश की स्थापना करने का दावा करते हैं.

इसकी वेबसाइट के अनुसार, 30 से अधिक अमेरिकी शहरों ने नकली राष्ट्र कैलास के साथ एक सांस्कृतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं. फॉक्स न्यूज की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, रिचमंड, वर्जीनिया से लेकर डेटन, ओहियो, बुएना पार्क, फ्लोरिडा तक के शहर के इस समझौते में शामिल होने की बात है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि "हम सर्वोच्च फर्जी पोंटिफ का पता लगा रहे हैं" जिसके पास "उन शहरों की लंबी सूची है, जिन्हें उसने ठगा है. इसने कहा कि फर्जी राष्ट्र के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने पर प्रतिक्रिया के लिए ये अमेरिका के कुछ शहरों में पहुंचा. रिपोर्ट में कहा गया है, "और अब तक अधिकांश शहरों ने पुष्टि की है कि ये घोषणाएं वास्तव में सच हैं."

यह भी पढ़ें -
-- अमृता फडणवीस को रिश्वत देने की आरोपी अनिक्षा को कोर्ट ने 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा
-- मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, ईडी ने कहा- अहम मोड़ पर है मामले की जांच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
नित्यानंद के 'कैलासा' ने 'सिस्टर सिटी' स्कैम के जरिए से 30 अमेरिकी शहरों को ठगा : रिपोर्ट
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;