नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की पत्नी आयशा बुखारी ने की थी उन पर टिप्पणी
अबूजा:
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की पत्नी आयशा बुखारी ने खुले रूप से अपने पति के काम पर सवालिया निशान उठाए और कहा कि यदि वह फिर से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें नहीं पता कि वह उन्हें सपोर्ट करेंगी या नहीं. पत्नी की इन टिप्पणियों को राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने हंस कर उड़ा दिया और कहा, 'मुझे नहीं मालूम मेरी पत्नी का संबंध किस पार्टी से हैं, लेकिन उनका संबंध मेरे रसोई से है, मेरे बैठक वाले कमरे से है और एक दूसरे कमरे से है.'
जिस समय उन्होंने यह बात कही, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल वहीं मौजूद थीं जिन्होंने उन्हें कुछ पल के लिए घूरा और फिर हंस दीं. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में आयशा बुखारी ने कहा था कि उनके पति को यह नहीं पता कि सरकार के कई उच्च पदों पर कौन लोग बैठे हैं. उन्होंने इस बात के लिए उन लोगों की आलोचना की कि वे ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस पार्टी का विजन शेयर नहीं करते. उन्होंने किसी का नाम हालांकि नहीं लिया.
बता दें कि बुखारी 1980 के दशक में कुछ समय तक सैन्य तानाशाह रहे थे. हालांकि 2019 में बुखारी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. आयशा ने कहा- उन्हें अभी मुझे यह बताना बाकी है लेकिन उनकी पत्नी के तौर पर मैं फैसला कर चुकी हूं कि यदि 2019 तक अगर यही सब चलता रहा तो मैं इस बार चुनाव प्रचार नहीं करुंगी और पहले की तरह यह किसी महिला से नहीं कहूंगी उन्हें वोट दें.
पत्रकारों से मुहम्मदु बुखारी ने कहा कि वह आशा करते हैं कि उनकी पत्नी को यह याद होगा कि इस चौथी बार राष्ट्रपति बनने से पहले भी वह तीन बार प्रेजिडेंट रह चुके हैं. इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर नाइजीरिया के कुछ लोगों ने यूएस प्रेजिडेंशियल चुनावों के प्रतिभागी डोनाल्ड ट्रंप से बुखारी की तुलना की है और इन टिप्पणियों को 'औरतों से नफरते करने वाले' शख्स जैसा कहा है. आयशा बुखरी, जोकि एक मां हैं औऱ दादी भी, को इंटरनेशनल अफयेर्स और स्ट्रैटिजिक स्टडीज में मास्टर्स डिग्री हासिल है. उन्होंने यह डिग्री नाइजीरियन डिफेंस ऐकेडमी से ली है. उनके ट्विटर अकाउंट से जुड़े उनके प्रोफाइल के मुताबिक, वह वर्तमान में यूके से को-डिपेंडेंसी में काउंसलिंग कोर्स कर रही हैं.
जिस समय उन्होंने यह बात कही, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल वहीं मौजूद थीं जिन्होंने उन्हें कुछ पल के लिए घूरा और फिर हंस दीं. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में आयशा बुखारी ने कहा था कि उनके पति को यह नहीं पता कि सरकार के कई उच्च पदों पर कौन लोग बैठे हैं. उन्होंने इस बात के लिए उन लोगों की आलोचना की कि वे ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस पार्टी का विजन शेयर नहीं करते. उन्होंने किसी का नाम हालांकि नहीं लिया.
बता दें कि बुखारी 1980 के दशक में कुछ समय तक सैन्य तानाशाह रहे थे. हालांकि 2019 में बुखारी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. आयशा ने कहा- उन्हें अभी मुझे यह बताना बाकी है लेकिन उनकी पत्नी के तौर पर मैं फैसला कर चुकी हूं कि यदि 2019 तक अगर यही सब चलता रहा तो मैं इस बार चुनाव प्रचार नहीं करुंगी और पहले की तरह यह किसी महिला से नहीं कहूंगी उन्हें वोट दें.
पत्रकारों से मुहम्मदु बुखारी ने कहा कि वह आशा करते हैं कि उनकी पत्नी को यह याद होगा कि इस चौथी बार राष्ट्रपति बनने से पहले भी वह तीन बार प्रेजिडेंट रह चुके हैं. इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर नाइजीरिया के कुछ लोगों ने यूएस प्रेजिडेंशियल चुनावों के प्रतिभागी डोनाल्ड ट्रंप से बुखारी की तुलना की है और इन टिप्पणियों को 'औरतों से नफरते करने वाले' शख्स जैसा कहा है. आयशा बुखरी, जोकि एक मां हैं औऱ दादी भी, को इंटरनेशनल अफयेर्स और स्ट्रैटिजिक स्टडीज में मास्टर्स डिग्री हासिल है. उन्होंने यह डिग्री नाइजीरियन डिफेंस ऐकेडमी से ली है. उनके ट्विटर अकाउंट से जुड़े उनके प्रोफाइल के मुताबिक, वह वर्तमान में यूके से को-डिपेंडेंसी में काउंसलिंग कोर्स कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाइजीरिया, मुहम्मदु बुहारी, आयशा बुखारी, Nigeria, Angela Merkel, एंजेला मर्केल, Muhammadu Buhari, Aisha Buhari