विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

न्यूजीलैंड में युवती से रेप के मामले में तीन भारतीय बरी

मेलबर्न: न्यूजीलैंड में दो साल पहले एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में तीन भारतीय आरोपियों को हैमिल्टन की एक अदालत ने बरी कर दिया है। अदालत ने इन तीनों को फौरन भारत वापस भेजे जाने का भी आदेश दिया है।

हरविंदर सिंह (22), कमलजीत सिंह (27) और सुमित वेरमानी (26) पर 2011 में 19-वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था।

गौरतलब है कि हैमिल्टन में एक प्रसिद्ध रेसिंग कार्यक्रम में इन तीनों लोगों की शिकायतकर्ता से मुलाकात हुई थी। इन लोगों ने उसे एक पार्टी में बुलाया था। शिकायतकर्ता ने उसी रात अपने साथ बलात्कार होने का दावा किया था।

'रेडियो न्यूजीलैंड' की खबर के मुताबिक हैमिल्टन हाईकोर्ट की सात न्यायाधीशों की एक जूरी ने यह फैसला सुनाया। जूरी ने इन तीनों भारतीयों को दोषी नहीं पाया। वहीं, अमिर चंद नाम के चौथे आरोपी को पिछले हफ्ते आरोपमुक्त किए जाने के फौरन बाद स्वदेश भेज दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, भारतीय पर रेप का आरोप, New Zealand, Indian Youth Accused In Rape Case