विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2013

न्यूयॉर्क की जनसंख्या 83 लाख हुई

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर की जनसंख्या में पिछले वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि हो हुई है। छह दशकों में पहली बार न्यूयॉर्क की जनसंख्या रिकार्ड 83 लाख हो गई है।

समाचार एजेंसी ईफई के अनुसार, न्यूयॉर्क के महापौर माइकल ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को जनगणना के ताजा आंकड़ों की घोषणा करते हुए बताया कि इतिहास में पहली बार न्यूयॉर्क में अप्रैल 2010 से जुलाई 2012 के बीच 161,564 निवासियों की वृद्धि हुई है। और इसके साथ ही यहां की कुल जनसंख्या बढ़कर 83,33,697 हो गई।

इन दो वर्षों में हुई वृद्धि के कारण पांच नगरों को बड़े शहरों में तब्दील किया गया है, जिनमें से ब्रुकलिन में 2.4 प्रतिशत वृद्धि, मैनहट्टन में 2.1 प्रतिशत वृद्धि, क्वींस में 1.9 प्रतिशत वृद्धि, ब्रोंक्स में 1.7 प्रतिशत वृद्धि और स्टेटन द्वीप में 0.4 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

ब्लूमबर्ग ने इस वृद्धि को शहर के जीवन की गुणवत्ता के संकेतक बताए, जिसमें अपराध में रिकॉर्ड भारी कमी और पर्यटन क्षेत्र में ऐतिहासिक वृद्धि शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूयॉर्क, आबादी, जनसंख्या, New York, Population