विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

न्यूयॉर्क में क्रिसमस कॉन्सर्ट में फायरिंग कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गोली मारी

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के फायरिंग करने के बाद अधिकारियों ने जवाब में गोलियां चलाईं

न्यूयॉर्क में क्रिसमस कॉन्सर्ट में फायरिंग कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गोली मारी
प्रतीकात्मक फोटो.
न्यूयॉर्क:

न्यूयॉर्क (New York) के एक चर्च के बाहर रविवार को कैरोल-सिंगिंग (Carol-Singing) देखने के लिए जुटी भीड़ के पास फायरिंग करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अन्य कोई घायल नहीं हुआ है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के फायरिंग करने के बाद अधिकारियों ने जवाब में गोलियां चलाईं. उसने एएफपी को बताया कि "वह गंभीर रूप से घायल है और हिरासत में है." 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी एएफपी के एक पत्रकार ने कहा कि उसने मैनहट्टन में सेंट जॉन द डिवाइन के कैथेड्रल से कुछ कदमों की दूरी पर एक आदमी को गोलियां चलाते हुए देखा. उस समय लगभग 4:00 बजे (1600 GMT) थे और आउटडोर कोरल कॉन्सर्ट के समाप्त होने के बाद सैकड़ों लोगों ने वहां से रवाना होना शुरू किया था. उन्होंने कह कि "मैंने सुना, दो या तीन धमाके हुए जो वास्तव में काफी जोर से हुए थे. मैंने देखा, शायद सीढ़ियों से मुझसे दस मीटर दूर एक आदमी फायरिंग कर रहा था.

उन्होंने कहा कि "मैंने देखा कि बंदूक से गोलियों की आवाजें आ रही हैं और मैं बस भागने लगा. मैं बस अपनी जान बचाकर भागा."

घटना की गवाह मार्था स्टॉली ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के उसे गोली मारने से पहले उस आदमी ने आठ से दस गोलियां चलाईं. उन्होंने एएफपी को बताया, "वह बिना किसी को निशाना बनाए गोलियां चला रहा था.वह व्यक्ति चिल्ला रहा था, मुझे गोली मारो, मुझे मार डालो."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com