विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

न्यूयॉर्क के डॉक्टर में इबोला संक्रमण की पुष्टि, शहर का पहला मामला

न्यूयॉर्क के डॉक्टर में इबोला संक्रमण की पुष्टि, शहर का पहला मामला
न्यूयॉर्क:

गिनी में इबोला मरीजों का इलाज कर पिछले सप्ताह अमेरिका लौटे एक डॉक्टर की इस वायरस के संक्रमण के लिए की गई जांच के नतीजे पॉजिटिव आए हैं। न्यूयॉर्क शहर में इबोला का यह पहला मामला है।

बेलवुए अस्पताल में 33 वर्षीय क्रेग स्पेन्सर को अलग-थलग रखा गया है। बेलवुए सहित आठ अस्पतालों में इबोला के मरीजों के इलाज के लिए विशेष सुविधाएं है।

‘सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन’ (सीडीसी) की टीम ने इस सप्ताह के शुरू में घोषित किया था कि इस अस्पताल में इबोला के मरीजों के इलाज की बेहतरीन तैयारी और उचित नियमन व्यवस्था है।

गिनी में ‘डॉक्टर्स विदाउट बार्डर्स’ के साथ काम कर रहे स्पेन्सर न्यूयॉर्क शहर आने के लिए 17 अक्तूबर को विमान से जेकेएफ हवाईअड्डे पर उतरे थे। इबोला से सर्वाधिक प्रभावित देशों से आ रहे लोगों को अमेरिका के कुछ ही हवाईअड्डों में उतरने की अनुमति है।
इन हवाईअड्डों में जांच की विशेष सुविधा है। जेकेएफ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद स्पेन्सर को भी कई स्तर की जांच से गुजरना पड़ा। तब न उन्हें बुखार था और न ही बीमारी के अन्य लक्षण थे।

बृहस्पतिवार को उन्होंने स्थानीय डॉक्टरों को पहली बार बताया कि उन्हें 103 डिग्री बुखार है। उन्हें बेलवुए अस्पताल के ‘हैजार्डस मैटीरियल टैक्टिकल यूनिट्स’ ले जाया गया।

गिनी से आने के बाद स्पेन्सर ने जिन लोगों से संपर्क किया था उनकी भी जांच की गई। अधिकारियों के अनुसार, बुखार आने के बाद स्पेन्सर ने ज्यादातर समय घर पर ही बिताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, इबोला, डॉक्टर को इबोला, अमेरिकी डॉक्टर को इबोला, US, Ebola, New York Doctor, Tests Positive For Ebola
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com