बीजिंग:
चीन के नियंत्रण वाले हांगकांग के प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के साथ काम कर चुके एडवर्ड स्नोडेन को गिरफ्तार करने के अमेरिका के अनुरोध को ठुकरा दिया। इसके बाद स्नोडेन हांगकांग से क्यूबा या वेनेजुएजा में शरण लेने के लिए रवाना हो गया।
चीन ने स्नोडेन के हांगकांग से निकलने के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी और कहा कि वह चीनी संस्थानों पर अमेरिकी साइबर हमलों को लेकर स्नोडेन द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर ‘अत्यंत चिंतित’ है।
चीन के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा, ‘हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मूल कानून और ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ की नीति के तहत केंद्र सरकार ने मुद्दों से कानून के मुताबित निबटने में हांगकांग एसएआर सरकार का हमेशा ही सम्मान किया है।’ उन्होंने कहा कि चीन स्नोडेन के खुलासों को लेकर अत्यंत चिंतित है और इससे ‘एक बार फिर यह साबित हुआ है कि चीन साइबर हमलों का शिकार है और हम अमेरिकी पक्ष के समक्ष अपनी बात पहले ही रख चुके हैं।’
हांगकांग को चीन से कुछ प्रशासनिक स्वायत्तता प्राप्त है लेकिन उसके विदेशी और रक्षा मामले चीन द्वारा नियंत्रित हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि स्नोडेन की गिरफ्तारी की अमेरिका की मांग को खारिज करने का हांगकांग का निर्णय चीन की केंद्रीय सरकार से मशविरे के बिना नहीं लिया गया होगा।
चीन ने स्नोडेन के हांगकांग से निकलने के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी और कहा कि वह चीनी संस्थानों पर अमेरिकी साइबर हमलों को लेकर स्नोडेन द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर ‘अत्यंत चिंतित’ है।
चीन के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा, ‘हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मूल कानून और ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ की नीति के तहत केंद्र सरकार ने मुद्दों से कानून के मुताबित निबटने में हांगकांग एसएआर सरकार का हमेशा ही सम्मान किया है।’ उन्होंने कहा कि चीन स्नोडेन के खुलासों को लेकर अत्यंत चिंतित है और इससे ‘एक बार फिर यह साबित हुआ है कि चीन साइबर हमलों का शिकार है और हम अमेरिकी पक्ष के समक्ष अपनी बात पहले ही रख चुके हैं।’
हांगकांग को चीन से कुछ प्रशासनिक स्वायत्तता प्राप्त है लेकिन उसके विदेशी और रक्षा मामले चीन द्वारा नियंत्रित हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि स्नोडेन की गिरफ्तारी की अमेरिका की मांग को खारिज करने का हांगकांग का निर्णय चीन की केंद्रीय सरकार से मशविरे के बिना नहीं लिया गया होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं