विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा अगले सप्ताह भारत जाएंगे, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री का पद पिछले साल जुलाई में संभालने के बाद शेर बहादुर देउबा की पहली विदेश यात्रा

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा अगले सप्ताह भारत जाएंगे, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (फाइल फोटो).
काठमांडू:

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अगले सप्ताह भारत जाएंगे और इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. देउबा के एक सहयोगी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि देउबा प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत जा रहे हैं और वह एक से चार अप्रैल तक वहां रहेंगे. अभी इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.

देश के प्रधानमंत्री का पद पिछले साल जुलाई में संभालने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा होगी. वह पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.

अधिकारियों ने यहां बताया कि देउबा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com