नेपाल में बेहतर ढंग से बुजुर्गों की देखभाल सुनिश्चित कराने के लिए सरकार एक कानून लाने जा रही है. इसमें संतानों के लिए अपनी आय का एक निश्चित अंश अपने माता-पिता के बैंक खाते में जमा करवाना अनिवार्य होगा. यह जानकारी नेपाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने दी.
नेपाल सरकार के प्रवक्ता और संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गोकुल प्रसाद बासकोटा ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रकार के प्रावधान के साथ वरिष्ठ नागरिक अधिनियम-2006 में संशोधन का एक विधेयक संसद में लाने का फैसला लिया गया है.
ISIS हमले में हुई सिख पिता की मौत, अब बेटे ने लड़ा अफगानिस्तान में चुनाव
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में उनके उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा, "प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वरिष्ठ नागरिकों का जीवन सरल व सुरक्षित हो."
पहाड़ों पर चीन ने बनाया हैरतअंगेज हाईवे, देखने वालों की थम जाएंगी सांसें
उन्होंने कहा, "ऐसे उदाहरण देखने को मिल रहे हैं जहां लाखों रुपये (नेपाली मुद्रा) की दौलत वाले लोग भी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं और उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं. इसलिए हम ऐसी प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए कानून लाने जा रहे हैं. बुजुर्गों की जिंदगियां सुरक्षित करना भी देश के लिए सम्मान की बात है."
VIDEO: बिहार में कोसी नदी पर पुल बनेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं