विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

सार्क के मंच पर पाकिस्तान पूरी तरह अलग-थलग, नेपाल ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा

सार्क के मंच पर पाकिस्तान पूरी तरह अलग-थलग, नेपाल ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा
नई दिल्‍ली: नेपाल ने सार्क समिट के स्थगन के लिए आतंकवाद को ज़िम्मेदार ठहराया है. इस बारे में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेजबान देश पाकिस्तान ने 19वें सार्क समिट के स्थगन की जानकारी दी है. सार्क के अध्यक्ष देश के तौर पर नेपाल इस बात की ज़रूरत महसूस करता है कि सार्क समिट के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाए. इसे लेकर नेपाल सार्क के सदस्य देशों के साथ विचार-विमर्श की शुरुआत करेगा.

ये अहम है कि भारत, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालद्वीव के बाद नेपाल ने भी आतंकवाद के मुद्दे को सार्क समिट टलने की वजह बताया है. साथ ही उसने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि क्षेत्रीय सहयोग के लिए ज़रूरी है कि शांति और स्थायित्व का वातावरण हो. सार्क सदस्य के तौर पर हर देश की ज़िम्मेदारी है कि वे ये सुनिश्चित करें कि उनकी ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा सीमापार आतंकवाद के लिए न हो. दुनिया में हर तरह के आतंकवाद की मज़म्मत करते हुए नेपाल ने उरी में हुए हमले की भी कड़ी निंदा की है, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हो गए.

नेपाल का बयान आने के बाद आठ देशों के इस ब्लॉक में पाकिस्तान अब बिल्कुल अकेला हो गया है. सार्क समिट में हिस्सा न लेने का ऐलान सबसे पहले भारत ने किया. उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश ने भी देर नहीं लगाई. फिर श्रीलंका, मालदीव और अब नेपाल भी भारत की चिंता के साथ पूरी तक खड़ा हो गया है. पाकिस्तान ने सार्क समिट टालने का ऐलान करते हुए दावा किया था कि 19वां समिट जब भी होगा पाकिस्तान में होगा, लेकिन सार्क के सात देशों के रूख को देखते हुए पाकिस्तान को या तो अपनी ज़मीन से चलाए जा रहे सीमापार आतंकवाद को काबू में करना होगा और मुंबई-उरी-पठानकोट जैसे हमलों के दोषियों पर कार्रवाई करनी होगी. या फिर उसे सार्क की मेज़बानी से हाथ धोना पड़ सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सार्क समिट, नेपाल, आतंकवाद, पाकिस्‍तान, 19वां सार्क सम्‍मेलन, भारत, SAARC Summit 2016, Nepal, Terrorism, Pakistan, 19th SAARC Summit, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com