विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए नेपाल ने निकाला अनोखा समाधान

काठमांडू:

ट्रैफिक से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे नेपाल ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के आगामी शिखर सम्मेलन से पहले इनके अनोखे समाधान तलाशे हैं।

नेपाल सरकार ने आदेश दिया है कि आज यानी सोमवार को उन निजी वाहनों को चलाने पर रोक रहेगी जिनका पंजीकरण 'विषम संख्या' (जो दो से विभाजित न हो) में हुआ है। जबकि अगले दिन उन वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी, जिनका पंजीकरण सम संख्या (जो दो से विभाजित हों) में हुआ है।

दक्षेस के 18वें शिखर सम्मेलन के आयोजन की वजह से बुधवार और गुरुवार को स्कूल और दूसरे सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य दक्षेस देशों के नेता शिरकत करेंगे।

नेपाल सरकार के एक अधिकारी ने कहा, 'आज उन वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है, जिनका पंजीकरण विषम संख्या में हुआ है, जबकि कल उन वाहनों को चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी जिनका पंजीकरण सम संख्या में हुआ है।'

दफ्तरों की कार्य अवधि और शाम के दौरान यातायात बहुत धीमा होता है जिसकी वजह से अधिकारियों को वाहनों की आवाजाही में सुधार के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए दक्षेस देशों के शीर्ष नौकरशाहों का शनिवार से ही काठमांडू पहुंचना शुरू हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, ट्रैफिक समस्या, दक्षेस सम्मेलन, काठमांडू, Nepal, Traffic Problem, SAARC Summit, Kathmandu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com