विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

नेपाली राष्ट्रपति ने एक हफ्ते में नया पीएम चुनने को कहा, ताकि राजनीतिक अस्थिरता खत्म हो

नेपाली राष्ट्रपति ने एक हफ्ते में नया पीएम चुनने को कहा, ताकि राजनीतिक अस्थिरता खत्म हो
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (फाइल फोटो)
काठमांडू: नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सोमवार को सभी राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे एक सप्ताह के भीतर आम सहमति के आधार पर नया प्रधानमंत्री चुन लें, ताकि देश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता खत्म हो सके।

राष्ट्रपति ने रविवार को कैबिनेट की सिफारिश के मुताबिक नई सरकार के गठन के लिए संवैधानिक बाधाओं को दूर करने का आदेश भी दिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले प्रधानमंत्री केपी ओली ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था।

नेपाली राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि सभी राजनीतिक दल संविधान के अनुच्छेद 298(2) के तहत एक सप्ताह के भीतर सहमति के आधार पर नई सरकार का गठन करें।

इससे पहले, उन्होंने कार्यवाहक प्रधानमंत्री एवं सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख ओली, नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के नेता प्रचंड के साथ विचार-विमर्श किया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, विद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री, केपी ओली, Nepal, President Bidya Devi Bhandari, KP Oli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com