विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

नेपाल: महिला पत्रकार ने फतह की दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी

नेपाल की एक महिला फोटो पत्रकार ने गोरखा जिले में स्थित दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लू को फतह किया है.

नेपाल: महिला पत्रकार ने फतह की दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी
दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी है माउंट मनास्लू
काठमांडू: कामयाबी की बुलंदियों को नापने में महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं है. आसमान छूती पर्वतों की चोटियां ही क्यों न हों, वे दुर्गम रास्तों को पार करके वहां भी अपनी फतह का परचम लहराती हैं. अब नेपाल की एक महिला फोटो पत्रकार की बात करें तो उन्होंने गोरखा जिले में स्थित दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लू को फतह किया है.

पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश की दो बच्चों की मां ने चौथी बार एवरेस्ट पर फहराया राष्ट्रध्वज

एक अभियान कंपनी शेरपा खांगरी आउटडोअर के निदेशक टेंबा शेरी शेरपा ने बताया कि उन्होंने शेरपा गाइडों और अधिकारियों से, जो कैम्प 4 में थे, वॉकी-टॉकी संचार माध्यम से पुष्टि की है कि पूर्णिमा श्रेष्ठा 8,163 मीटर ऊंची पहाड़ी की चोटी पर सुबह चार बजे पहुंच गई थीं.

पढ़ें: क्या नेपाल में भूकंप के बाद सिकुड़ गया है माउंट एवरेस्ट, भारतीय सर्वेक्षण विभाग फिर मापेगा ऊंचाई

उन्होंने कहा कि इस सत्र में माउंट मनास्लू पर चढ़ाई के लिए कम से कम 20 टीमों ने मंजूरी ली थी जिनमें 250 से ज्यादा पर्वतारोही शामिल थे. गोरखा जिले की रहने वाली 27 वर्षीय श्रेष्ठा नेपाल में विभिन्न राष्ट्रीय दैनिकों और वेब पोर्टल के लिए पिछले साल से फोटो पत्रकारिता कर रहीं हैं. 

VIDEO: भारतीय जुड़वां बहनों ने एवरेस्ट को फतेह कर रचा इतिहास
श्रेष्ठा ने अपने अभियान से पहले बताया कि वे चोटी पर चढ़ाई करना चाहती हैं ताकि दूसरी महिलाओं को अपने सपनों को जीने के लिए प्रोत्साहित कर सकें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com