
Earthquake in India: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर 4.1 तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद में करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस खबर में आपको बताते हैं कि भारत में कब-कब बड़े भूकंप आए हैं.
दिल्ली में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। pic.twitter.com/UPM9SJ0Vev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
भारते के बड़े भूकंप
- अगस्त 15, 1950 को आजादी के बाद भारत का सबसे तेज भूकंप आया था. भारत-तिब्बत सीमा के पास 8.7 तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर इसकी गति नापी गई थी. इस भूकंप में करीब 1,526 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
- जनवरी 26 साल 2001 के दिन गुजरात में 7.7 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.
- अक्टूबर 08, 2005. कश्मीर में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों की जान चली गई थी.
- अक्टूबर 20, 1991 में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 7.0 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचाई थी.
- सितम्बर 18, 2011, गंगटोक, सिक्किम में 6.9 मैग्नीट्यूड की स्पीड वाला भूकंप आया था, जिसमें करीब 118 लोगों की जान चली गई थी.
- जनवरी 19, 1975 के दिन हिमाचल प्रदेश में 6.8 की स्पीड वाला भूकंप आया था, जिसमें लगभग 47 लोग मारे गए थे.
- अगस्त 20, 1988 के दिन भारत नेपाल सीमा पर 6.7 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोग घायल और सैकड़ों लोग मारे गए थे.
- सितम्बर 30, 1993 में महाराष्ट्र के लातूर में 6.2 की गति से भूकंप आया था. इसमें करीब 9,748 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
- जुलाई 21, 1956 में गुजरात में 6.1 मैग्नीट्यूड की स्पीड वाला भूकंप आया था, जिसमें करीब 115 लोगों की जान चली गई थी.
- मई 22, 1997, मध्य प्रदेश के जबलपुर में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप में लगभग 39 लोगों की जान गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं