विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

नेपाल के अंदरूनी मामलों में न पड़े भारत, हम मुद्दों को सुलझा लेंगे : माओवादी

नेपाल के अंदरूनी मामलों में न पड़े भारत, हम मुद्दों को सुलझा लेंगे : माओवादी
सांकेतिक तस्वीर
काठमांडू: नेपाल की यूसीपीएन (माओवादी) पार्टी ने कहा है कि भारत को मधेसियों की समस्याओं में शामिल नहीं होना चाहिए। क्योंकि उनका असंतोष नेपाल का अंदरूनी मामला है और वह मुद्दों को सुलझाने में सक्षम है।

यूसीपीएन (माओवादी) प्रवक्ता दीनानाथ शर्मा ने कहा, 'भारत ने अनाधिकारिक नाकेबंदी के जरिए दवाओं, ईंधन और शैक्षणिक सामग्री की आपूर्ति में बाधा डालकर युद्ध काल के दायित्वों तक का सम्मान नहीं किया।'

उन्होंने कहा, 'भारत यहां तक कि ब्लड इकट्ठा करने के लिए थलों को ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही की इजाजत नहीं देकर नेपाल से अमानवीय बर्ताव कर रहा है।' शर्मा ने कहा, 'नेपाल के दक्षिणी हिस्से में मधेसियों की समस्या, हमारा अंदरूनी मामला है और हम इसका हल करने में सक्षम हैं।' उन्होंने कहा कि मधेसियों की समस्याओं के लिए चिंता दिखाने का भारत के पास कोई आधार नहीं है।

शर्मा ने दावा किया, 'हम मधेसी नेताओं के लगातार संपर्क में हैं और वे वार्ता के जरिए इस मुद्दे को हल करने के प्रति सकारात्मक हैं।' इस बीच, उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भीम रावल ने कहा कि नेपाल सरकार नए संविधान को लागू करने तथा नाकेबंदी से पैदा हुई समस्याओं को दूर करने की ओर बढ़ रही है।

रावल ने प्रदर्शनकारी पार्टियों से अपना आंदोलन वापस लेने और वार्ता एवं बातचीत के जरिए समाधान तलाशने को कहा। मधेसी मोर्चा संसद का बहिष्कार कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, यूसीपीएन, माओवादी, मधेसी, Nepal, India, UCPN-Maoist Party, Madhesi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com