विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

मंडेला की हालत और ज्यादा खराब हुई, जीवनरक्षक प्रणाली पर रखे गए

जोहानिसबर्ग: रंगभेद का जोरदार विरोध करने वाले दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला की सेहत और ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें देश के एक अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है, जहां करीब तीन सप्ताह पहले फेफड़े में संक्रमण के बाद इस 94 वर्षीय नेता को भर्ती कराया गया था।

‘द सिटिजन’ समाचार पत्र की खबर में कहा गया है, पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को प्रिटोरिया हार्ट क्लिनिक में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है, जहां वह गत 8 जून से फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे हैं। पत्र के मुताबिक, परिवार से जुड़े पांच उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा है कि इस महान नेता का स्वास्थ्य इस हद तक खराब हो गया है कि वे जीवनरक्षक वेंटिलेटर के जरिये सांस ले रहे हैं। इन सूत्रों में से दो हाल ही में अस्पताल गए थे।

समाचार पत्र द टाइम्स ने कहा है कि यह खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब अबा थेमबू जाति के बुजुर्ग आज अस्पताल की यात्रा के दौरान मंडेला की स्थिति का आकलन करेंगे और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे। मंडेला इसी जाति से ताल्लुक रखते हैं।

एक अन्य सूत्र ने समाचारपत्र को बताया कि मंडेला के गुर्दे काम नहीं कर रहे हैं और हर दूसरे दिन तीन घंटे तक उनका डायलसिस किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com