
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फेफड़ों का संक्रमण फिर से होने पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने 'गंभीर लेकिन स्थिर' हालत में दूसरा दिन अस्पताल में बिताया, जिससे विश्वभर में रंगभेदी नेता की हालत को लेकर चिंता बढ़ रही है।
डॉक्टरों का कहना है कि 94-वर्षीय नेता की हालत में मामूली बदलाव है और वह लगातार गंभीर लेकिन स्थिर हालत में हैं। मंडेला को फेफड़ों में फिर से संक्रमण की समस्या हो गई है। उन्हें पिछले सात महीनों में तीसरी बार यह समस्या हुई है।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मंडेला को प्रेटोरिया के एक अस्पताल में फेफड़ों में संक्रमण के कारण नौ दिनों तक इलाज के बाद 6 अप्रैल को छुट्टी दी गई थी, जिसके बाद वह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। मंडेला की हालत शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे बिगड़ गई और उन्हें प्रेटोरिया के अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच, स्थानीय मीडिया ने बताया है कि मंडेला का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैक महाराज को सलाह दी है कि वह जनता को इस बारे में कुछ नहीं बताएं। 'संडे टाइम्स' ने महाराज के हवाले से बताया, मैंने डॉक्टरों से सवाल किया था। मैंने पूछा था कि वह कैसे हैं? उन्होंने कहा, वह अपने आप सांस ले रहे हैं। इसके बारे में आतंकित मत होइए। और जनता को भी मत बताइए।
लंबे समय से उनके मित्र और सहयोगी रहे एंड्रयू मलांगेनी की टिप्पणी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंडेला के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा था, भगवान की अपनी मर्जी है। मंडेला की पत्नी ग्रासा माइकल ने विश्व भुखमरी शिखर बैठक में भाग लेने के लिए अपनी लंदन यात्रा रद्द कर दी है और वह पति के पास हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं