फाइल फोटो
लंदन:
यूरोप के सामने मौजूदा समय में 9/11 हमले के बाद आतंक का सबसे ज्यादा ख़तरा है। यूरोपोल के डायरेक्टर रॉब वेनराइट ने ब्रिटिश संसद की एक कमेटी से बात करते हुए अपने इस डर को जाहिर किया।
यूरोपियन यूनियन के कानून प्रवर्तन मामलों के अध्यक्ष ने भी कहा है कि पूरे यूरोप से करीब 5000 लोग अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। रॉब वेनराइट के मुताबिक, 2500 लोगों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूरोप, यूरोपोल, आतंकी खतरा, रॉब वेनराइट, Europe, European Police, European Union, Europol, Iraq, Jihadists, London, Syria