विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2015

5000 यूरोपियन जुड़े हैं आतंकी संगठनों से : यूरोपोल डायरेक्टर रॉब वेनराइट

5000 यूरोपियन जुड़े हैं आतंकी संगठनों से : यूरोपोल डायरेक्टर रॉब वेनराइट
फाइल फोटो
लंदन:

यूरोप के सामने मौजूदा समय में 9/11 हमले के बाद आतंक का सबसे ज्यादा ख़तरा है। यूरोपोल के डायरेक्टर रॉब वेनराइट ने ब्रिटिश संसद की एक कमेटी से बात करते हुए अपने इस डर को जाहिर किया।

यूरोपियन यूनियन के कानून प्रवर्तन मामलों के अध्यक्ष ने भी कहा है कि पूरे यूरोप से करीब 5000 लोग अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। रॉब वेनराइट के मुताबिक, 2500 लोगों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूरोप, यूरोपोल, आतंकी खतरा, रॉब वेनराइट, Europe, European Police, European Union, Europol, Iraq, Jihadists, London, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com