विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2017

पाकिस्तान में लाहौर उपचुनाव में नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम विजयी

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की उम्मीदवार यास्मीन राशिद ने दी कड़ी टक्कर

पाकिस्तान में लाहौर उपचुनाव में नवाज  शरीफ की पत्नी कुलसुम विजयी
पाकिस्तान में लाहौर के उपचुनाव में नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम शरीफ ने जीत हासिल कर ली.
  • लाहौर के उपचुनाव में कुलसुम को 59,413 वोट मिले
  • राशिद को 13,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया
  • शरीफ के पद के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई थी सीट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बीमार पत्नी कुलसुम ने आज महत्वपूर्ण लाहौर उपचुनाव में जीत दर्ज की. पनामा पेपर घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को पद के अयोग्य करार दे दिया था जिसके बाद हुआ यह चुनाव परिवार के लिए जनता के समर्थन का परीक्षण था.

बेगम कुलसुम एनए-120 सीट से जीती हैं. कुलसुम को क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की उम्मीदवार यास्मीन राशिद से कड़ी टक्कर मिली.

यह भी पढ़ें : कामयाब रहा नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम के कैंसर का ऑपरेशन 

इस सीट को शरीफ परिवार का गढ़ माना जाता है. 28 जुलाई को शीर्ष अदालत की ओर से शरीफ को पद के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि कुलसुम को 59,413 मत मिले. उन्होंने राशिद को 13,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.

यह भी पढ़ें : इमरान खान की पार्टी ने नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम के नामांकन को चुनौती दी

कुलसुम का लंदन में कैंसर का उपचार चल रहा है और उनकी गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मरियम नवाज ने अपनी मां के चुनाव अभियान को संभाला था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com