विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

नवाज शरीफ ने अमेरिका से कहा- कश्मीर मुद्दा सुलझाने में अपनी भूमिका निभाए

शरीफ ने ''निहत्थे कश्मीरियों के बर्बर दमन और बड़े पैमाने पर मानवाधिकार उल्लंघनों'' पर गंभीर चिंता जताई

नवाज शरीफ ने अमेरिका से कहा- कश्मीर मुद्दा सुलझाने में अपनी भूमिका निभाए
नवाज शरीफ ने अमेरिका से कहा है कि वह कश्मीर मुद्दा सुलझाने में अपनी भूमिका निभाए.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को अमेरिका से कहा कि भारत के साथ कश्मीर मुद्दा सुलझाने में वह अपनी भूमिका निभाए.

शरीफ ने यह बात सीनेटर जॉन मैक्केन के नेतृत्व में अमेरिकी सीनेटरों के शक्तिशाली प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक हुई थी.

बैठक में शरीफ ने ''निहत्थे कश्मीरियों के बर्बर दमन और बड़े पैमाने पर मानवाधिकार उल्लंघनों'' पर गंभीर चिंता जताई. उनके कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि उन्होंने कश्मीर मुद्दे के औचित्य को रेखांकित किया और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी खासकर अमेरिका से कहा कि कश्मीर की जनता के कष्टों को खत्म करने में वे अपनी भूमिका निभाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: