विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2014

नवाज शरीफ ने समिति से तालिबान के साथ वार्ता शुरू करने को कहा

नवाज शरीफ ने समिति से तालिबान के साथ वार्ता शुरू करने को कहा
नवाज शरीफ की फाइल तस्वीर
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चार-सदस्यीय समिति से कहा कि वह तालिबान के साथ तत्काल बातचीत शुरू करे। शरीफ ने समिति के सदस्यों से बातचीत करते हुए शांति के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद जताई।

शरीफ ने कहा कि समिति को तत्काल तालिबान तथा इससे जुड़े दूसरे संगठनों के साथ संपर्क स्थापित करना चाहिए, जो संवाद प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

इस समिति को संवाद प्रक्रिया के लिए मिले पूरे अधिकार का जिक्र करते हुए उन्होंने गृह मंत्री निसार अली खान से कहा कि वह समिति को जरूरी जानकारी एवं संशोधन मुहैया कराएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान तालिबान, पाकिस्तान में आतंकवाद, Nawaz Sharif, Pakistan Taliban