
नवाज शरीफ की फाइल तस्वीर
इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चार-सदस्यीय समिति से कहा कि वह तालिबान के साथ तत्काल बातचीत शुरू करे। शरीफ ने समिति के सदस्यों से बातचीत करते हुए शांति के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद जताई।
शरीफ ने कहा कि समिति को तत्काल तालिबान तथा इससे जुड़े दूसरे संगठनों के साथ संपर्क स्थापित करना चाहिए, जो संवाद प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।
इस समिति को संवाद प्रक्रिया के लिए मिले पूरे अधिकार का जिक्र करते हुए उन्होंने गृह मंत्री निसार अली खान से कहा कि वह समिति को जरूरी जानकारी एवं संशोधन मुहैया कराएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं