विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2013

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैं पाकिस्तान के सबसे धनी सांसद

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैं पाकिस्तान के सबसे धनी सांसद
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 1.43 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के सबसे धनी सांसद हैं।

पाकिस्तान के चयनित प्रतिनिधियों की संपत्ति कुछ लाख से लेकर अरबों रुपयों तक के बीच है। कई प्रतिनिधि चीनी और कपड़े के मिलों के मालिक, जमींदार और व्यापारी हैं।

घोषणा के अनुसार, शरीफ कुल 1.43 अरब डॉलर की कीमत की कृषि भूमि के मालिक हैं। उन्होंने छह अलग-अलग मिलों में 1.3 करोड़ रुपये के निवेश किए हुए हैं और उनके सात बैंक खातों में 12.6 करोड़ रुपये जमा हैं।

प्रधानमंत्री के पास 2010 मॉडल की टोयोटा, लैंड क्रूजर और 1973 एवं 1991 मॉडल की मर्सीडीज बेंज कार हैं। उनके पास 1991 मॉडल का एक ट्रैक्टर भी है। शरीफ ने अपनी पत्नी के आभूषणों के भी ब्यौरे दिए हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की संपत्ति इस साल कुछ घट गई है। उनकी कुल संपत्ति में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 5,00,000 रुपये की हल्की कमी आई है।

उनकी कुल संपत्ति इस साल 2.96 करोड़ रुपये बताई गई है। उनकी घोषणा के अनुसार, देश में उनकी 14 अलग-अलग संपत्तियों में से आठ उन्हें विरासत में जबकि दो उपहार में मिली हैं।

खान के पास 50 लाख की कीमत की एक टोयोटा प्राडो कार भी है और उनके एक बैंक खाते में 1.36 करोड़ रुपये जमा हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान, धनी नवाज शरीफ, Nawaz Sharif, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com