विज्ञापन
This Article is From May 15, 2018

शरीफ ने मुंबई हमले की अपनी टिप्पणी की निंदा खारिज की

पिछले हफ्ते एक साक्षात्कार में शरीफ ने सीमा पार करने और मुंबई में लोगों की हत्या करने के लिए सरकार इतर तत्वों को इजाजत देने की पाकिस्तान की नीति पर सवाल उठाया था.

शरीफ ने मुंबई हमले की अपनी टिप्पणी की निंदा खारिज की
नवाज शरीफ की फाइल फोटो
नई दिल्ली: नवाज शरीफ ने 2008 के मुंबई हमले पर की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी की पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व द्वारा की गई निंदा को मंगलवार को खारिज कर दिया. साथ ही , अपदस्थ प्रधानमंत्री ने देशद्रोह करने वाले का पता लगाने के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन की मांग की. मुंबई हमलों पर शरीफ की टिप्पणी की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ( एनएससी ) की कल हुई बैठक में निंदा की गई और इसे गलत एवं गुमराह करने वाला बताया गया था. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एक साक्षात्कार में शरीफ ने सीमा पार करने और मुंबई में लोगों की हत्या करने के लिए सरकार इतर तत्वों को इजाजत देने की पाकिस्तान की नीति पर सवाल उठाया था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : नवाज शरीफ के 'कबूलनामे' के बाद एनएसजी की बैठक जारी

उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि देश में आतंकी संगठन सक्रिय हैं. उनकी टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य- सैन्य संस्था एनएससी को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलानी पड़ी थी. पाकिस्तानी मीडिया में सोमवार को आई खबर के मुताबिक बैठक के बाद प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने शरीफ से मुलाकात की और उन्हें मुंबई हमलों पर उनकी टिप्पणी को लेकर सैन्य नेतृत्व की चिंताओं से अवगत कराया.

VIDEO: कोर्ट में पेश हुए नवाज शरीफ.


वहीं , शरीफ ने अदालत के बाहर कहा कि एनएससी का बयान गलत , दुखद और भयावह है. उन्होंने एक राष्ट्रीय आयोग का गठन करने की मांग दोहराई , ताकि यह पता लगाया जा सके कि देशद्रोह किसने किया है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: