विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2018

देश के प्रतिष्ठानों को अपनी हदों में काम करना चाहिए: शरीफ

पूर्व प्रधानमंत्री ने सैन्य शासन के दौरान बनाए गए सभी कानून को भी समाप्त करने की मांग की. शरीफ पंजाब हाउस में बोल रहे थे.

देश के प्रतिष्ठानों को अपनी हदों में काम करना चाहिए: शरीफ
नवाज शरीफ की फाइल फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में काम कर रही सरकारी प्रतिष्ठानों को बेहतर करने से काम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रतिष्ठानों को अपनी हदों में काम करना चाहिए. उनका स्पष्ट इशारा न्यायपालिका और शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान की ओर था. शरीफ ने कहा कि अगर हमने 70 वर्षों में वोट की शुचिता को सम्मान दिया होता तो पाकिस्तान विश्व के10 शीर्ष देशों में शामिल होता. लेकिन हमनें कभी ऐसा नहीं किया.

यह भी पढ़ें:पाकिस्‍तान में नवाज शरीफ के घर के पास विस्फोट, सात की मौत

पूर्व प्रधानमंत्री ने सैन्य शासन के दौरान बनाए गए सभी कानून को भी समाप्त करने की मांग की. शरीफ पंजाब हाउस में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने हालात बेहतर करने के लिए पार्टी के नेताओं और सहयोगियों के साथ बैठक की थी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: