विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

नवाज शरीफ पांच दिवसीय चीन दौरे पर

नवाज शरीफ पांच दिवसीय चीन दौरे पर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चीन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत बुधवार को बीजिंग पहुंचे। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद नवाज शरीफ की यह पहली विदेश यात्रा है।

बीजिंग हवाई अड्डे पर चीन के उप-विदेशमंत्री झांग येसूई ने शरीफ और उनके साथ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

पाकिस्तान के समाचार पत्र 'डान' के अनुसार, इस यात्रा पर शरीफ के साथ बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक बलूच, योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल तथा विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार तारीक फातिमी हैं।

चीन में पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद के मुताबिक, शरीफ के इस दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी।

चीन के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में शरीफ के केंद्र बिंदु में पाकिस्तान में ऊर्जा क्षेत्र तथा अवसंरचना के विकास एवं दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार एवं वाणिज्य से संबंधित मुद्दे रहेंगे।

मसूद ने बताया कि शरीफ अपनी इस यात्रा के दौरान चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग से मुलाकात कर क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के मुद्दों एवं आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इस सप्ताह इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि शरीफ की यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान-चीन संबंध, नवाज शरीफ, चीन दौरा, जुलाई 2013, Pakistan China Relations, Nawaj Sharif, China Visit, July 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com