विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2011

पाक में नाटो के 10 टैंकरों में आग लगाई, 4 मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कबाइली इलाके में गुरुवार देर रात आतंकवादियों ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के 10 टैंकरों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। ये टैंकर अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों को ईंधन की आपूर्ति करने जा रहे थे। समाचार चैनल 'जियो टीवी' के मुताबिक इन टैंकरों को पेशावर शहर में सड़क किनारे खड़ा किया गया था। आतंकवादियों ने गुरुवार देर रात टैंकरों में आग लगा दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस अधिकारी को बताया कि आतंकवादियों ने वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे कई टैंकरों में आग लग गई। उसने बताया कि ऐसी संभावना है कि इस हमले में चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें चालक और कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक ईंधन के कुछ टैंकरों में अभी भी आग लगी हुई है। दमकल विभाग की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, टैंकर, पाकिस्तान, आग