विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

नाटो : अफगानिस्तान आत्मघाती हमले में छह विदेशी सैनिक मारे गए

नाटो : अफगानिस्तान आत्मघाती हमले में छह विदेशी सैनिक मारे गए
अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिक (फाइल फोटो)
कंधार: नाटो ने कहा है कि अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड के पास एक आत्मघाती हमले में उसके छह सैनिक मारे गए हैं।

अफगान राजधानी काबुल में नाटो रिजोल्यूट सपोर्ट बेस में सार्वजनिक मामलों के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल विलियम शोफनर ने सोमवार को कहा कि हमले में तीन विदेशी सैनिक घायल भी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि हमला स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब डेढ़ बजे बेस के पास हुआ जो अफगानिस्तान में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य ठिकाना है। तालिबान ने समाचार एजेंसी एपी को भेजे ईमेल में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। नीति के तहत नाटो ने मारे गये लोगों की राष्ट्रीयता जाहिर नहीं की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अलकायदा, अमेरिकी सेना, बगराम एयरबेस, Afghanistan, Alquaeda, US Army, Bagram Air Base
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com