विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

मंगल के मानव मिशन को ऊर्जा प्रदान करेगा नासा का परमाणु रियेक्टर

नासा ने कहा कि नवंबर 2017 से मार्च तक अमेरिका राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के नेवादा राष्ट्रीय सुरक्षा स्थल पर ‘किलोपॉवर रियेक्टर यूजिंग स्टायरलिंग टेक्नोलॉजी’ का परीक्षण किया गया.

मंगल के मानव मिशन को ऊर्जा प्रदान करेगा नासा का परमाणु रियेक्टर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन: नासा ने एक नयी परमाणु रियेक्टर ऊर्जा प्रणाली का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है जो चंद्रमा, मंगल और इससे भी आगे के गंतव्यों तक लंबी अवधि के चालक दल के सदस्यों वाले मिशनों को ऊर्जा प्रदान कर सकती है. नासा ने कहा कि नवंबर 2017 से मार्च तक अमेरिका राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के नेवादा राष्ट्रीय सुरक्षा स्थल पर ‘किलोपॉवर रियेक्टर यूजिंग स्टायरलिंग टेक्नोलॉजी’ का परीक्षण किया गया. वाशिंगटन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी मिशन निदेशालय में नासा के कार्यवाहक सहायक प्रशासक जिम रॉयटर ने कहा कि भविष्य के रोबोटिक और मानव अन्वेषण के लिए सुरक्षित, सक्षम ऊर्जा मुख्य भूमिका निभाएगी. रॉयटर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि किलोपॉवर परियोजना चंद्रमा एवं मंगल मिशनों के लिए महत्वपूर्ण भाग साबित होगी. 

VIDEO : ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: