प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन:
स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) रॉकेट और ओरियन अंतरिक्षयान की पहली एकीकृत उड़ान में नासा अंतरिक्षयात्रियों को नहीं भेजेगा. यह प्रक्षेपण इंसानों को सुदूर अंतरिक्ष और फिर मंगल पर ले जाने वाले अन्वेषण अभियानों का हिस्सा है. फरवरी में नासा ने अपने अन्वेषण अभियान-1 या ईएम-1 के लिए एसएलएस रॉकेट और ओरियन के पहले प्रक्षेपण में चालक दल को भेजने की व्यवहार्यता परखने का प्रयास शुरू किया था.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आंकड़ों को मापने और सभी परिणामों के आकलन के बाद नासा पहले प्रक्षेपण के लिए मूल योजना पर काम करना जारी रखेगा. इसके तहत एकीकृत प्रणालियों का उड़ान परीक्षण चालक दल के बिना किया जाना है. नासा ईएम-1 अभियान के लिए लक्षित प्रक्षेपण तिथि को वर्ष 2019 में रखेगा और आधिकारिक तौर पर संशोधित तिथि निकालने की सामान्य प्रक्रिया को आगामी हफ्तों में पूरा करेगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आंकड़ों को मापने और सभी परिणामों के आकलन के बाद नासा पहले प्रक्षेपण के लिए मूल योजना पर काम करना जारी रखेगा. इसके तहत एकीकृत प्रणालियों का उड़ान परीक्षण चालक दल के बिना किया जाना है. नासा ईएम-1 अभियान के लिए लक्षित प्रक्षेपण तिथि को वर्ष 2019 में रखेगा और आधिकारिक तौर पर संशोधित तिथि निकालने की सामान्य प्रक्रिया को आगामी हफ्तों में पूरा करेगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं