विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2014

अंतरिक्ष में चूहे भेजेगा नासा

अंतरिक्ष में चूहे भेजेगा नासा
फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:

अमेरिकी अंतरिक्ष ऐजेंसी नासा अब अंतरिक्ष में लंबे समय के लिए चूहे भेजने की योजना बना रही है।

वेबसाइट 'स्पेस डॉट कॉम' के मुताबिक, अंतरिक्ष में पहले भी चूहे भेजे जा चुके हैं, लेकिन नए चूहे अंतरिक्ष यात्री के रूप में 30 से 90 दिनों तक वहां रहेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे कितनी जल्दी बेहोश होते हैं।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) की मुख्य वैज्ञानिक जूली रॉबिंसन ने बताया, 'इससे अंतरिक्ष मिशनों पर लंबी अवधि के लिए जानवरों के अध्ययन का समय मिलेगा।' लभगग 35 अध्ययनों में चूहों को अंतरिक्ष भेजा जा चुका है, इनमें कुछ अध्ययनों में चूहों को दो हफ्ते से अधिक समय के लिए अंतरिक्ष भेजा गया।

रॉबिंसन ने बताया कि प्रयोग के लिए छोटे आकार वाले और कम भोजन खाने वाले जानवर चूहे को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि चूहों की न्यूरोकांगिनिटिव प्रक्रिया मानव के समान होती है।

जीवित जीवों पर माइक्रोग्रेविटी के प्रभाव को अच्छी तरह समझने के लिए अनुसंधानकर्ता आईएसएस में जीवन विज्ञानों पर अधिक  प्रयोग करने पर जोर दे रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, अंतरिक्ष, चूहे, NASA, Space Mission, Mouse