विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2014

नासा का दूरबीन युक्त गुब्बारा उड़ने को तैयार

नासा का दूरबीन युक्त गुब्बारा उड़ने को तैयार
न्यूयॉर्क:

नासा का दूरबीन युक्त एक नया विशाल गुब्बारा इस माह अंतरिक्ष में उड़ान भरने जा रहा है। यह गुब्बारा ब्लैक होल को चिह्नित करेगा।

उच्च दबाव वाले हीलियम से फुलाए गए इस गुब्बारे को सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी और टेक्सास स्थित नासा की कोलंबिया साइंटिफिक बैलून फैसिलिटी (सीएसबीएफ) के वैज्ञानिक लॉन्च करेंगे जो 'एक्स-कैलिबर' नामक दूरबीन को अंतरिक्ष में ले जाएगा।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गुब्बारा जमीन से करीब 1,20,000 फुट ऊपर उठेगा।

एक्स-कैलिबर नामक यह दूरबीन ब्लैक होल्स की तलाश करेगी और इस बारे में जानकारी जुटाएगी कि वे भौतिकविद् अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत पर कैसे फिट बैठते हैं।

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में भौतिकी के प्रोफेसर हेनरिक रॉसिजीन्सकी ने कहा, यह उत्तरी गोलार्ध से दिखाई पड़ने वाले ब्लैक होल्स सहित विभिन्न खगोलीय चीजों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, नासा का गुब्बारा, NASA, NASA Balloon, Telescope Aboard Giant Balloon