विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2017

नासा की खोज में मंगल पर बालू के संभावित स्रोत का पता चला

नासा के मंगल टोही यान (एमआरओ) ने इस ग्रह पर एक ऐसे संभावित स्थान की तस्वीर भेजी जहां बालू के कण बन रहे हैं.

नासा की खोज में मंगल पर बालू के संभावित स्रोत का पता चला
फाइल फोटो
वाशिंगटन: नासा के मंगल टोही यान (एमआरओ) ने इस ग्रह पर एक ऐसे संभावित स्थान की तस्वीर भेजी जहां बालू के कण बन रहे हैं. नासा के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दक्षिणी उच्चस्थल और उत्तरी निम्नस्थल की सीमा के समीप एक अर्धवृताकार गड्डे में काली परतों के क्षरण से यह काली वस्तु निकल रही है. नीचे की तरफ झुकी धारियों से इस धारणा को बल मिलता है कि काला निक्षेपण उसी स्थान पर बना है न कि हवा द्वारा कहीं बाहर से लाया गया है.

यह भी पढ़ें : नासा ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की एक आकाशगंगा की अद्भुत तस्‍वीर

दरअसल बालू के जिन कणों से धरती और मंगल पर टिब्बा (ढेर) बनता है वे अपनी यात्रा के तौर तरीके के लिहाज से बड़े खतरनाक होते हैं. हवा से लाया गया बालू सतह से टकरा कर और इधर-उधर हो कर टिब्बा की शक्ल ले लेता है.

VIDEO : ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने की कवायद
वैसे मंगल पर बालू के आधुनिक स्रोत ज्ञात नहीं हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com