विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

VIDEO: अब आवाज़ से भी तेज़ गति से उड़ेंगे विमान, NASA कर रहा है तैयारी

X-59 QueSST (यानी क्वायट सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी) यह एक ऐसा विमान है. जो सोनिक थम्प्स पैदा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

VIDEO: अब आवाज़ से भी तेज़ गति से उड़ेंगे विमान, NASA कर रहा है तैयारी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: आसमान में उड़ते विमान कतई नई बात नहीं रह गए हैं, और अब तो एक के बाद एक ज़्यादा से ज़्यादा तेज़ गति से उड़ने वाले बड़े से बड़े आकार के विमानों का युग है, जहां बड़ी विमान कंपनियां लगातार प्रयोग करती रहती हैं, और लगातार पहले से बड़ा और ज़्यादा सुविधाओं से युक्त विमान बनाती ही रहती हैं. लेकिन अब विमानन की दुनिया नए ही आयाम में पहुंच सकती है, क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) एक ऐसा प्रायोगिक विमान तैयार कर रही है, जो 'ध्वनि की गति से भी तेज़ रफ्तार वाली उड़ान' के लिए वाणिज्यिक बाज़ार को खोल डालेगी.  NASA ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक YouTube वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विज्ञानी इस अद्भुत विमान की खासियतों और इसे तैयार करने के लिए किए जा रहे प्रयोगों के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो में न सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराई गई है, बल्कि इस अनूठे विमान की उड़ान भी दिखाई गई है.

नासा को मिली बड़ी कामयाबी, दुर्लभ दोहरे क्षुद्रग्रह की हुई खोज

धरती की सतह से ऊपर सुपरसोनिक उड़ान का बाज़ार तैयार करने की NASA की कोशिशों के केंद्र में है X-59 QueSST (यानी क्वायट सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी) यह एक ऐसा विमान है, जो सोनिक थम्प्स पैदा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और इससे वाणिज्यिक सुपरसोनिक सेवाओं के लिए नए मानक गढ़ दिए जाएंगे.X-59 को डिज़ाइन करने और बनाने के लिए NASA और विमान निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन मिलकर काम कर रहे हैं. वर्ष 2023 में शुरुआत करने की योजना के साथ NASA का इरादा सोनिक थम्प्स को लेकर जनता की प्रतिक्रिया भांपने का है.

ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...​






(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: