विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2013

वीजा आवेदन के लिए नरेंद्र मोदी का स्वागत : अमेरिका

वीजा आवेदन के लिए नरेंद्र मोदी का स्वागत : अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है। साथ ही उन्होंने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि ओबामा प्रशासन नरेंद्र मोदी के मामले में भी गुण-दोष के आधार पर ही फैसला करेगा।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने संवाददाताओं से कहा, कोई बदलाव नहीं हुआ है (अमेरिकी नीति में)... उनका (मोदी का) आवेदन करने के लिए स्वागत है। सभी वीजा निर्णय मामला दर मामला आधार पर किए जाते हैं और मैं यहां पहले से कोई फैसला नहीं कर सकती।

अमेरिकी सांसदों के शिष्टमंडल द्वारा पिछले हफ्ते मोदी को दिए गए न्यौते पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विक्टोरिया ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, मोदी के संबंध में हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनका आवेदन करने के लिए स्वागत है।

उन्होंने कहा, प्रत्येक वीजा पर गुण-दोष और व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी कानून के आधार पर फैसला होता है। उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या विदेश विभाग उस व्यक्ति को वीजा जारी करेगा, जिसे किसी सांसद या सांसदों के समूह ने उसे न्योता दिया हो। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया ने कहा, जहां तक गुजरात गए हमारे सांसदों के शिष्टमंडल की बात है, इस तरह के दौरों से भारत में, गुजरात में, कारोबारियों के बीच और लोगों के बीच संबंध मजबूत करने में मदद मिलती है। जहां तक हमारे नजरिये की बात है, जितना अधिक सांसदों के शिष्टमंडल भारत का दौरा करेंगे, उसकी जीवतंता और विविधता को समझेंगे, हमारे बीच महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूती देने की संभावना और बढ़ेगी।

प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्य एरान शहोक के नेतृत्व में गए इस शिष्टमंडल ने 29 मार्च को मोदी से मुलाकात की थी। शिष्टमंडल के सदस्यों ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया था। मोदी को अमेरिका ने 2002 के दंगों के मुद्दों पर 2005 से वीजा देने से वंचित कर रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमेरिकी वीजा, गुजरात दंगे, Narendra Modi, US Visa, Gujarat Riots