विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

दक्षेस वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से नेपाल जा सकते हैं नरेंद्र मोदी

दक्षेस वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से नेपाल जा सकते हैं नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
काठमांडू:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की शिखर वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से नेपाल जा सकते हैं। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी नेपाल के तीन बड़े धार्मिक स्थलों- जनकपुर, लुंबिनी और मुक्तिनाथ- का भी दौरा कर सकते हैं।

तीन महीने से भी कम समय में होने जा रही अपनी दूसरी नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षेस की 18वीं शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे और वह जनकपुरधाम स्थित राम जानकी मंदिर, भगवान बुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी और नेपाल के पर्वतीय उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल मुक्तिनाथ भी जा सकते हैं।

दक्षेस शिखर-वार्ता में हिस्सा लेने के लिए मोदी 25 नवंबर को नेपाल आएंगे। शिखर वार्ता 26-27 नवंबर को होगी।

भौतिक आधारभूत संरचना एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव तुलसी प्रसाद सितौला ने संसदीय समिति को बताया कि मंत्रालय को सूचना मिली है कि मोदी सड़क मार्ग से नेपाल की यात्रा पर आ सकते हैं। हालांकि, मोदी किस रास्ते से जाएंगे यह अभी तय नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन, दक्षेस, नेपाल, मोदी की नेपाल यात्रा, Narendra Modi, PM Narendra Modi, SAARC, Nepal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com