विज्ञापन
This Article is From May 08, 2015

ब्रिटेन चुनाव में अपने दामाद की जीत से खुश हैं नारायण मूर्ति

ब्रिटेन चुनाव में अपने दामाद की जीत से खुश हैं नारायण मूर्ति
ऋषि सुनाक की फाइल फोटो
बैंगलुरू: ब्रिटेन के आम चुनाव में अपने दामाद ऋषि सुनाक की जीत से खुश सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की हस्ती और इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने दामाद सुनाक की सांसद के तौर पर काम करने की क्षमता में भरोसा जताया और कहा कि उन्हें बड़ी उम्मीदें पूरी करनी है।

मूर्ति ने एक बयान में कहा 'मुझे बहुत खुशी है कि ऋषि 'रिचमंड यॉर्क्‍स' से इतने बड़े बहुमत से जीते हैं। उन्होंने और अक्षता ने बहुत मेहनत की और अपने संसदीय क्षेत्र के लिए निष्ठा और परिकल्पना को प्रेषित करने में कामयाब रहे।'

मूर्ति ने कहा, 'उन्हें बहुत सी उम्मीदें पूरी करनी हैं, क्योंकि वह विलियम हेग की जगह ले रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सांसद के तौर पर वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' सुनाक ने कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता।

ब्रिटेन में रहने वाले 34 साल के सुनाक ने नॉर्थ यॉर्कशायर के रिचमंड संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा, जहां से पूर्व विदेश मंत्री विलियम हेग प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एन आर नारायण मूर्ति, ब्रिटेन के आम चुनाव, N.R Narayan Murthi, Rishi Sunak, Rishi Sunak's Victory, Britian's Election, ऋषि सुनाक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com