
अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (nancy pelosi) की लड़खड़ाती ज़ुबान वाला जो वीडियो पिछले हफ्ते फेसबुक पर आया था, उसे इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने नहीं हटाया है. इस वीडियो में उनकी आवाज के साथ छेड़छाड़ की गई है.
वहीं, फेसबुक ने वीडियो के प्रसार को सीमित करने के इरादे से इसे ‘डाउनरैंक' कर दिया है.
इसे लेकर कुछ लोग गुस्से में हैं, जिनका मानना है कि फेसबुक को गलत सूचना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए और अधिक काम करना चाहिए.
ब्रिटिश एयरवेज ने बुजुर्ग दंपति को नहीं दी ये सुविधा, अब देना होगा 5 लाख का मुआवजा
इस वीडियो के फर्जी होने की बात जानते हुए भी इसे नहीं हटाने को लेकर पेलोसी ने फेसबुक की आलोचना की.
कंपनी और सिविल लिबर्टी के कुछ हिमायती लोगों ने चेतावनी दी कि यदि फेसबुक को शब्द, तस्वीर और वीडियो की सत्यता पर फैसला करने के लिए मजबूर किया जाता है तो यह गैर जवाबदेह सेंसर की राह खोल सकता है.
वहीं, ट्विटर ने पेलोसी का छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो नहीं हटाया है और इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
इस देश के मंत्रिमंडल में हैं 50 प्रतिशत महिलाएं, दो भारतीय मंत्री भी शामिल
सीएनएन के एंडरसन कूपन को पिछले हफ्ते दिए साक्षात्कार में वैश्विक नीति मामलों पर फेसबुक प्रमुख मोनिका बिकर्ट ने इस बात का जिक्र किया था कि यूजर को इसे देखने या साझा करने के दौरान यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो फर्जी है.
समझा जाता है कि यह वीडियो पेलोसी के एक भाषण का है जो हाल ही में हुए उन्होंने एक कार्यक्रम में दिया था.
छेड़छाड़ की गई इस वीडियो में नैंसी पेलोसी को लड़खड़ा कर बोलते दिखाया गया है. वीडियो में उनकी आवाज़ के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. यह वीडियो ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों बार देखा जा चुका है.
अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को दी जाने वाली राशि पर लगाई रोक, जानिए वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं