विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

रेडियोधर्मी बारिश के डर से द. कोरिया में स्कूल बंद

सोल: जापान के क्षतिग्रस्त परमाणु संयंत्र से निकले रेडियोधर्मी पदार्थों के बारिश के माध्यम से फैल जाने के भय से दक्षिण कोरिया ने अपने दर्जनों स्कूल की कक्षाएं स्थगित कर दी हैं और उत्तर कोरिया ने लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। बरसात के शुरू होने के बाद दक्षिण कोरिया के गयौनगी प्रांत में 130 से अधिक प्रारंभिक विद्यालय और किन्डरगार्टन को बंद कर दिया है या कक्षाएं कम कर दी हैं। प्रांत के शिक्षा कार्यालय ने विकिरण के कारण सुरक्षा को लेकर परस्पर विरोधी बातों के बीच बच्चों और अभिभावकों में चिंता उत्पन्न होने पर स्कूलों से कक्षाएं बंद करने या कम कर देने के लिए कहा था। दूर-दराज के इलाकों में स्थित विद्यालयों, जहां पर छात्र लंबी दूरी तय कर यहां तक पहुंचते हैं, वहां पर विशेष रूप से स्कूलों को बंद करवाया गया है। कुछ ऐसे संस्थान जो खुले हुए हैं, वहां के शिक्षकों को बाहरी गतिविधियां बंद रखने की सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकिरण, रेडियोधर्मी पदार्थ, जापान, दक्षिण कोरिया