विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया म्यांमार के सबसे प्राचीन शहर बागान में स्थित आनंद मंदिर का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंद मंदिर में पूजा-अर्चना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया म्यांमार के सबसे प्राचीन शहर बागान में स्थित आनंद मंदिर का दौरा
(फाइल फोटो)
बागान: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय म्यांमार की यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वहां के राष्ट्रपति हतिन क्याव से मुलाकात की. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को म्यांमार के सबसे प्राचीन शहर बागान में स्थित आनंद मंदिर का दौरा किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'इतिहास से जुड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंद मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह म्यांमार के बागान का सबसे ऐतिहासिक और पवित्र मंदिर है.'

उल्लेखनीय है कि 1105 ईसवी में बने इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. इसे पगान राजवंश के राजा क्यानजित्था ने बनवाया था. इस मंदिर का नाम बुद्ध के प्रथम चचेरे भाई और निजी सचिव वेनरेबल आनंद के नाम पर रखा गया है.

यह भी पढे़ं : भारत और म्यांमार ने रिश्ते मजबूत करने के लिए कदम बढ़ाए, 11 एमओयू पर किए हस्ताक्षर

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इस मंदिर और शहर के कुछ अन्य ऐतिहासिक संरचनाओं के जीर्णोद्धार का काम करा रहा है. इससे पहले बुधवार को मोदी ने नेपेडा में म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ द्विपक्षीय बातचीत की, जिसके बाद 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

VIDEOS : रोहिंग्या मुसलमानों का मानवाधिकार हनन​
मोदी बागान से यंगून के लिए रवाना होंगे, जहां शाम को वह भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे.(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com