यंगून/नई दिल्ली:
म्यांमार की पूर्व राजधानी यंगून स्थित भारतीय दूतावास की पांच मंजिली इमारत में रविवार शाम आग लग गई, लेकिन उसे जल्द बुझा लिया गया।
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि आग के कारण तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय के कुछ हिस्से जल गए।
बिजली इनवर्टर के अत्यधिक गर्म हो जाने की वजह से शाम 6.05 बजे यह आग लगी थी। इसे 16 दमकल गाड़ियों की मदद से 6.30 बजे तक बुझा लिया गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, "अग्निशमन कार्यालय ने फोन पर दी गई सूचना पर तुरंत सक्रियता दिखाई और आग की लपटों पर जल्द काबू पा लिया गया।"
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि इस अग्निकांड से हुए नुकसान के आकलन का खुलासा बाद में किया जाएगा।
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि आग के कारण तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय के कुछ हिस्से जल गए।
बिजली इनवर्टर के अत्यधिक गर्म हो जाने की वजह से शाम 6.05 बजे यह आग लगी थी। इसे 16 दमकल गाड़ियों की मदद से 6.30 बजे तक बुझा लिया गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, "अग्निशमन कार्यालय ने फोन पर दी गई सूचना पर तुरंत सक्रियता दिखाई और आग की लपटों पर जल्द काबू पा लिया गया।"
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि इस अग्निकांड से हुए नुकसान के आकलन का खुलासा बाद में किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं