लंदन:
पूर्व पाकिस्तानी सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ गिरफ्तारी के खतरों के बावजूद चुनाव में भाग लेने के लिए आत्म निर्वासन को छोड़ स्वदेश वापस लौटेंगे।
मीडिया में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया। पूर्व राष्ट्रपति अप्रैल 2009 से दुबई और लंदन में आत्म निर्वासन में हैं। उन्होंने अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की अगुवाई करने के लिए पाकिस्तान लौटने की योजना बनाई है।
‘डेली टेलीग्राफ’ ने मुशर्रफ के करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि उनके वापस लौटने की घोषणा रविवार को की जाएगी।
सूत्र ने बताया, ‘रविवार को कराची में एक रैली में वीडियो लिंक के माध्यम से उनकी वापसी की घोषणा की जाएगी।’ जल्द आम चुनाव की खबरों के बीच मुशर्रफ के जनवरी के आखिर तक पाकिस्तान लौटने की संभावना है। उन्होंने इससे पहले कहा था कि अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्होंने 25 या 27 जनवरी को स्वदेश लौटने की योजना बनाई है।
मीडिया में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया। पूर्व राष्ट्रपति अप्रैल 2009 से दुबई और लंदन में आत्म निर्वासन में हैं। उन्होंने अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की अगुवाई करने के लिए पाकिस्तान लौटने की योजना बनाई है।
‘डेली टेलीग्राफ’ ने मुशर्रफ के करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि उनके वापस लौटने की घोषणा रविवार को की जाएगी।
सूत्र ने बताया, ‘रविवार को कराची में एक रैली में वीडियो लिंक के माध्यम से उनकी वापसी की घोषणा की जाएगी।’ जल्द आम चुनाव की खबरों के बीच मुशर्रफ के जनवरी के आखिर तक पाकिस्तान लौटने की संभावना है। उन्होंने इससे पहले कहा था कि अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्होंने 25 या 27 जनवरी को स्वदेश लौटने की योजना बनाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं