Islamabad:
बेनज़ीर हत्याकांड की सुनवाई कर रही एंटी टेरिस्ट कोर्ट ने FIA को दो हफ्ते के अंदर मुशर्रफ को गिरफ्तार करने को कहा है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बेनज़ीर हत्याकांड की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस्लामाबाद में हुई सुनवाई में जज राणा निसार ने फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से कहा कि वह कोर्ट द्वारा जनवरी में दिए गए अरेस्ट वॉरेंट को गंभीरता से लें और बिना किसी देरी के मुशर्रफ को गिरफ्तार करें। मुशर्रफ 2009 से देश छोड़कर ब्रिटेन में रह रहे हैं। ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है ऐसे में मुशर्रफ को इतने कम समय में गिरफ्तार करना आसान नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एफआईए, मुशर्रफ, गिरफ्तार